गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी की खबर संकलन करने हेतु पत्रकार अपनी जान की परवाह ना करते हुए सूचना अपने अपने समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनलों पर निर्भीक निडर स्वतंत्र होकर चलाते व प्रकाशित करने का कार्य करते हैं उन पत्रकारों की सुधि लेते हुए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन अपने सभागार में उपस्थित पत्रकारों को सैनिटाइजर व मास्क दे कर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे जनपद के पत्रकार जो दिन रात अपने समाचार पत्रों और चैनलों हेतु खबरों को संकलन कर कोरोना महावारी से सुरक्षित रहते हुए समाचारों को एकत्र करते हैं इनके बचाव हेतु सुरक्षा के संसाधन इन्हें दिया जाए ताकि यह सुरक्षित रहते हुए अपने समाचार पत्रों और चैनलों हेतु समाचार संकलन करते हुए आम जनमानस को समाचार दिखा सकें। वितरण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता सीडीओ हर्षिता माथुर एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव मौजूद रहे।
जिलाधिकारी पत्रकारों को वितरण किये सैनिटाइजर व मास्क