चित्रकारी के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना संकट पर संदेश

 


 



वाराणसी।। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमड़ को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन घोषित है।सभी लोग घरों में रह कर सरकार के निर्देशों का पालन व लॉकडाउन का समर्थन कर रहे है।वहीं वाराणसी के अस्सी घाट के किनारे रहने वाले चित्रकार 'विजय मूर्तिकार' अपनी चित्रकारी के माध्यम से कोरोना संकट पर अनोखा संदेश दे रहे हैं।चित्र न सिर्फ कोरोना संकट को दर्शा रहा है बल्कि उसे फैलाने वाले देश तथा कैसे संकट से मुक्ति मिलेगी ये भी चित्र में दर्शाया गया है। चित्रकारी में चीन के जिस शहर से कोरोना फैला है, उसे दिखाने के साथ ही उससे प्रभावित अमेरिका को दिखाया गया है। इसके बाद भारत में ये कैसे फैल रहा है, इसे दिखाया गया है। इतना ही नहीं, कोरोना योद्धाओं को ताले में दिखाया गया है, ताकि लॉकडाउन में हिम्मत रूपी चाबी से ये कोरोना को दूर भगाएगें और भारत माता को कोरोना पर विजय श्री दिलाते दिखाया गया है। सबसे ऊपर प्रथम पूज्य गणेश जी को राष्ट्रीय ध्वज लिए कोरोना संकट पर भारत के विजय के प्रतीक के तौर पर दिखाया गया है।विजय मूर्तिकार ने बताया उन्होंने ये संकल्प लिया है कि दो दिनों में एक चित्र को पूरा करेंगे और  इन चित्रों के माध्यम से संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे व लोगो को कोरोना संक्रमड़ के प्रति जागरूक करेंगे।
यंहा पर यह बताते चले कि विजय मूर्तिकार भगवान गणेश की 56 घण्टे लगातार चित्र बनाकर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके है। विजय मूर्तिकार को भगवान गणेश के कई रूप में तथा आंख पर पट्टी बांध कर चित्र बनाने में महारत हासिल है।