बेमौसम बारिश से गेहूं के फसल को भारी नुकसान



 कप्तानगंज कुशीनगर ।तहसील कप्तानगंज के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में बेमौसम लगातार कई दिनों तक बारिश होने से गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
 सूत्रों के मुताबिक मिली खबर के अनुसार तहसील क्षेत्र में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश, तेज हवा के झोंके और ओले पड़ने से गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई है। वही ठंडा का मौसम बढ़  गया है। गेहूं के खेतों में अभी गेहूं की बाली नही निकली थी तो भी गेहूं की फसलें पूर्ण रूप से धारासाई हो  गई।किसानों का कहना है कि जब केहू की फसल गिर जाती है तो बाली गर्भ में ही सड़ जाती है गेहूं की पैदावार काफी कम हो जाती है। इस प्रकार ग्राम पंचायत मुन्डेरा ,जमुनीबरवाँ ,सोमली, पेमली ,बरवा खास ,अमडीहा बडहरा बाबू, भलुही ,गगराई, मंसूरगंज ,भरसर, सुकरौली, इत्यादि दर्जनों गांव में गेहूं की फसलें लोटपोट गई है। जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ है ,क्षेत्र के किसान उमाशंकर यादव ,शम्भू यादव, ओमप्रकाश तिवारी ,जितेंद्र गुप्ता ,दरोगा सिंह, प्रहलाद गुप्ता ,बिन्द्रेश सिंह सरवन सिंह ,सीताराम यादव हरेन्दर ,इत्यादि लोगों ने प्रशासन से मांग किया है क्षति का आकलन कर अहेतुक सहायता प्रदान किया जाए।


Popular posts