एडीएम (वि/रा) ने किया बडहलगंज नगर पंचायत का निरीक्षण 

 


 


कहा साफ सफाई व्यवस्था और कान्हा पशु आश्रय स्थल की व्यवस्था संतोषजनक


नजूल संपत्तियों को चिन्हित कर बाउंड्रीवाल कराने का दिया निर्देश



गोरखपुर। स्थानीय निकाय व नजूल संपत्तियों के प्रभारी का दायित्व संभाल रहे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार सिंह ने बडहलगंज नगर पंचायत का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एडीएम ने बडहलगंज नगर का भ्रमण करने के अलावा वहां की साफ सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही कान्हा पशु आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया।
इस संबंध में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य नजूल संपत्तियों को संरक्षित करने का था । इसके लिए नजूल संपत्तियों को चिन्हित कर वहां बाउंड्रीवाल कराने का निर्देश दे दिया गया है । इसके अलावा नगर पंचायत बड़हलगंज की साफ सफाई व्यवस्था को संतोषजनक बताते हुए एडीएम (वित्त एवं राजस्व) ने बताया की कान्हा उपवन में पशुओं की हालत अच्छी है जिससे लगता है कि वहां रखे गए पशुओं की सेहत के साथ ही खान-पान और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । 
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अविनाश के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरू सोनकर और श्रवण जायसवाल लिपिक सुनील कुमार के साथ गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


Popular posts