पुरस्कार वितरण के साथ समपन्न हुआ स्थापना दिवस



 

 

सूर्य प्रकाश गुप्ता

 

गोरखपुर। सेण्ट ऐंड्रूज़ कालेज, गोरखपुर मे १२० वें स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा के महासचिव श्री देश दीपक वर्मा ,आई ए एस थे।विशेष आतिथी के रूप मे रेव. संजय विन्सेन्ट एवं कालेज की प्रथम महिला डा. अर्चना लाल की भी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य द्वारा प्रार्थना से हुआ 

कॉलेज छात्राओं द्वारा कुलगीत फिर अतिथियों का स्वागत फूलों द्वारा किया गया .कॉलेज छात्राओं द्वारा सुन्दर  स्वागत गीत प्रस्तुत किया हुआ

मुख्य अतिथि का परिचय उप-प्राचार्य द्वारा दिया गया ।स्थापना सप्ताह के दौरान हुये सांसक्रतिक कार्यक्रमो की  झलकियाँ भी प्रस्तुत की गई। उसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया . कार्यक्रम के अन्त मे रेव.संजय विन्सेन्ट ने आशीश वचन दिये . मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओ को बहुत ही प्रेरणा दायक संदेश दिये . उन्होने कहा कि मन का स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है. कालेज मे नारी सशक्तिकरण की सराहना की कि ज्यादा पुरस्कार छात्राओ ने जीते . उन्होने कार्यक्र्म की बहुत सराहना की और कहा कि छात्र छात्राओ को सकारात्मकता से आगे बढना होगा क्यूकि मेहनत के परिणाम सदैव सुखद ही होते है. अंत मे कालेज के,प्राचार्य ऱेव प्रो. जे.के.लाल ने धन्यवाद ञापन किया . मंच संचालन डा. सीमाशेखर एवं डा. सी ओ. सैमुअल ने किया. इस समारोह मे डा. शेखर वर्मा, डा. वीपी सिह,डा. नीरज श्रीवास्तव, डा. राशिद तनवीर, डा. जे.के पांडे, डा. सी विजय कुमार, डा. रैना सैनुअल ,डा. अमित मसीहआदि सभी शिक्षक शिक्षकाये एवं छात्र छात्राओ की उपस्थित रही.