अब सफर होगा आरामदायक गाड़ियों के टायर नहीं होंगे पंचर 

 


ब्राइट केमिकल एंड ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज का तारामंडल रोड बुध विहार कॉलोनी कमर्शियल निकट शिवाय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल शिव शक्ति लान मैं उद्घाटन 


गोरखपुर lसमारोह के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम समीक्षा अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के द्वारा फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन करतल ध्वनि के बीच किया गया l कार्यालय उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ी राहत और सुविधा हो जाएगी lगाड़ियां पंचर होने से तत्काल हम अव्यवस्थित हो जाते हैं हमारा कार्यक्रम स्थगित हो जाता है या विलंबित हो जाता है l इतना ही नहीं तेज स्पीड में गाड़ियां पंचर होने पर बड़ी दुर्घटनाएं तक आए दिन होती देखी जाती हैं l ब्राइट केमिकल एंड ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज की पहल पर विशेष प्रकार का केमिकल दोपहिया चार पहिया है या अन्य प्रकार की गाड़ियों में एयर पंप की माध्यम से  फीलिंग कर गाड़ियों को पंचर होने से बचाया जा सकेगा l 
साथ ही उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मनोज सिंह ओंकार नाथ साहनी निरंकार विश्वकर्मा निदेशक गण ने कहा कि कंपनी के द्वारा यह तकनीकी पहल की गई है जिससे अब गाड़ियों के टायर पंचर नहीं होंगे और गाड़ियों के टायर और ट्यूब अपनी पूरी अवधि या  अपनी लाइफ टाइम तक वाहन चालकों को सेवा प्रदान कर सकेंगे गाड़ियों के टायर पंचर ना होने से निश्चित रूप से टायर अपनी सेवा अवधि पूरी कर सकेंगे जिससे ग्राहकों या वाहन चालकों को बड़ी राहत सुविधा व आराम के साथ साथी लंबे समय तक टायर और ट्यूब की सेवा उपयोगिता प्राप्त होने से उन्हें जबरदस्त आर्थिक लाभ भी होगा गाड़ियों के टायर पंचर ना होने से यात्रा सहज सुरक्षित व आरामदायक होगी साथ ही साथ गाड़ी चलाना अब आनंददायक भी हो जाएगा गाड़ियों के वाहन पंचर होने के कारण सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं भी अब ना होने से आर्थिक लाभ के साथ साथी जीवन की संरक्षा सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी l


उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में कंपनी के कर्मचारी गण आसपास के नागरिक जागरूक जन और अन्य लोग उपस्थित थे इस दौरान दो पहिया पल्सर व प्लैटिना गाड़ी और एक चार पहिया गाड़ी का लाइट बीएमओ भी उपस्थित लोगों के समक्ष किया गया जो पूरी तरह सफल रहा बड़ी संख्या में लोगों ने पहले दिन ही अपनी गाड़ी में टायर पंचर ना होने के लिए विशेष प्रकार का केमिकल पीलिंग करवाया l


Popular posts