लिब्रस क्लास कोचिंग सेंटर का एस पी ट्रैफिक ने किया उद्घाटन

 


 गोरखपुर। कैन्ट थाना क्षेत्र के सिटी मॉल के पास लिब्रस क्लास कोचिंग सेंटर का एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ करने की आत्मशक्ति हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है। आपके अंदर मनोबल होना चाहिए अपने अंदर  विश्लेषण करें । अंतरात्मा का विश्लेषण करें कि कैसे हमें सफलता को प्राप्त करना है जीवन में संघर्ष करें और अपने माता पिता को बेवकूफ बनाना छोड़ दे कि आप  पैसे के अभाव में सफलता को  नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं उसके लिए  जरूरत पड़े तो आप दो चार  बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर भी अपने कोचिंग की फीस का इंतजाम कर सकते हैं।
श्री वर्मा ने बच्चों के सामने अपनी संघर्षों को बताया कि कैसे उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान संघर्ष कर सफलता प्राप्त किया  और पीपीएस अफसर बने कई बार पी ओ बैंक पद को छोड़ चुके हैं। बस एक ही जिद थी कि अपनी गाड़ी से नहीं चलना है सरकारी गाड़ी से चलना है।
इस अवसर पर टी आई सुनील कुमार सिंहाल टी आई जे पी सिंह यादव भी उपस्थित रहे।