उमाशंकर यादव ,प्रतिनिधि।
कप्तानगंज कुशीनगर पुर 29 नवंबर 2019 जनपद कुशीनगर के तहसील कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडेरा में नीर निर्मल परियोजना के तहत मुहैया कराए जा रहे शुद्ध पेयजल कई दिनों से थप्प होने का समाचार प्राप्त हुआ है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद कुशीनगर के विकासखंड व तहसील कप्तानगंज अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नीर निर्मल परियोजना के तहत शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत मुन्डेरा, ग्राम पंचायत शेषपुरवाँ ,ग्राम पंचायत सोमली ,में जल टैंक का निर्माण कराया गया है ।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत मुंडेरा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी लेकिन विगत 14 नवंबर से आपूर्ति बिल्कुल थप है जिस के संबंध में ट्यूबवेल ऑपरेटर श्री दिवाकर यादव ने हमारे प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि पाइप में लीकेज होने के कारण पानी की आपूर्ति ठप हो गई है ।जिसकी सूचना, विभाग के संबंधित अधिकारी एवं मरम्मत करता कर्मचारी को दे दिया गया है। लेकिन विभाग के घोर निष्क्रियता लापरवाही के कारण आज तक पाइप लीकेज सही नहीं हुआ जिसके कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल व मय्स्सर नहीं हो रहा है। गांव के वरिष्ठ समाजसेवी व बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता उमाशंकर यादव ,पूर्व प्रधान सीताराम यादव, उदित प्रसाद, अवधेश नारायण गुप्ता, दरोगा सिंह ,रामनरायणगुप्ता, नीतीश यादव, दिवाकर यादव, रामवृक्ष यादव ,प्रेम सागर गुप्ता, डब्लू ,शमशाद ,इत्यादि दर्जनों लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि अभिलंब लिकेज ठिक कराकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बहाल की जाए।