शिक्षा जगत के लोगों ने भी माना कि ओवरब्रिज जरूरी है।





  • चौरी चौरा गोरखपुर। चौरी चौरा के रेलवे ढाला गेट संख्या 147B पर ओवरब्रिज न बनने पर अखिल भारतीय उधोग ब्यापार मंडल के तहसील प्रभारी भुवनपति निराला के नेतृव में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ,चौरी चौरा,गंगा प्रसाद स्मारक बालिका उच्तर माध्यमिक विद्यालय एवं नेहरू स्मारक बालिका इंटर कॉलेज चौरी चौरा की प्रधानाचार्या सुनिता सिंह,ज्योति पाण्डेय,मंजू नायक,भारती त्रिपाठी,पारुल त्रिपाठी,शोभा जायसवाल,मीनाक्षी शुक्ला,शिखा ,अनुराधा गुप्ता ,मधु सिंह,सरोज कुमारी,सुनीता सिंह,राखी यादव ,संदीप तिवारी ,सत्यावती यादव व विद्यालय के सभी टीचरगण ने हस्ताक्षर कर प्रशासन से ओवरब्रिज बनवाने हेतु अपनी अपनी सहमति जताई व स्थानीय ब्यापारियों से भी हस्ताक्षर कराया। श्री निराला ने प्रधानमंत्री , रेल मंत्री, मुख्यमंत्री ,जनरल मैनेजर रेलवे गोरखपुर व संबंधित सभी स्थानीय अधिकारीगण को पत्रक में लिखा है की सैकड़ो बार पत्रक देने के बावजूद क्षेत्र के विकाश हेतु शहीद नगर चौरी चौरा रेलवे गेट संख्या 147बी पर जल्द से जल्द ओवरब्रिज नहीं बनने का आदेश हुआ तो अब जनता जन आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी l