बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ चलाया दूसरे दिन विद्युत विच्छेदन अभियान

 


31 बकायेदारों से वसूला गया 21.5 लाख



  • गोरखपुर । बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ  दूसरे दिन रेती चौक नखास चौक खूनीपुर में बकायेदारों के विरुद्ध विद्युत विच्छेदन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान  अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम  उपखंड अधिकारी  आरके सिंह एवं अवर अभियंता मोतीलाल भारद्वाज भी साथ में मौजूद रहे । चेकिंग अभियान के दौरान 54 बकायेदारों जिनसे 35.50 लाख बकाया वसूला जाना था। चेकिंग अभियान के दौरान 31 बकायेदारों से कुल 21.5 लाख मौके पर जमा कराया गया। इसके बाद ही उनकी लाइन जोड़ी गई ।अभियान के दौरान त्रुटिपूर्ण/ गलत बिलो को ठीक करने के लिए दो बिलिंग कलर भी साथ में थे । जिससे मौके पर 12 विद्युत उपभोक्ताओं के  त्रुटिपूर्ण बिलों को ठीक करा कर मौके पर जमा कराया गया। 
    अधिशासी अभियंता इंजीनियर यदुनाथ राम ने बताया कि नखास चौराहे के पास बेकरी की दुकान में मीटर बायपास करके डायरेक्ट विद्युत की चोरी करते पाए जाने पर उनके खिलाफ  नियमानुसार शमन शुल्क जमा कराया गया।

  • अधिशासी अभियंता इंजीनियर यदुनाथ राम ने विद्युत बकायेदारों से अपील किया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा उपभोक्ता अपना विद्युत बिल जमा कर दें और विच्छेदन की कार्रवाई से बचें जिन बकायेदारों की लाइन कटी है बिना बकाया जमा की विद्युत संयाजन ना जोड़ें अन्यथा उनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज करा दी जाएगी।