नौंवी की रात एक ताजियादार के यहां भीषड़ चोरी

 



  • गोरखपुर।सोमवार को भटहट कस्बे मे मोहर्रम की नौंवी की रात एक ताजियादार के यहां भीषण चोरी हो गई। जब ताजियादार को इसकी जानकारी हुई तो उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस चौकी पर दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस तहकीकात में जुट गई। वहीं मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे ताजियादार को चोरी हुआ बक्शा घर से थोड़ी दूर  बाउण्ड्री चले एक प्लाट पर मिला जहां बक्शे की कुण्डी टूटी हुई थी और उसमें रखे कुछ कपड़े तितर बितर थे। जिसकी सूचना पाकर चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच चुके थे। बताया जा रहा है की वहीं एक प्राईवेट विधालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया लेकिन उसमें रिर्काडिंग नही मिल पाई। 

  • प्राप्त जानकारी के अनुसार भटहट कस्बा निवासी ताजियादार मुख्तार पुत्र स्वर्ग रोजन मोहर्रम पर्व पर वर्षो से अपने यहां ताजिया रखते है। बीते सोमवार को मोहर्रम की नौंवी की रात मुख्तार सहपरिवार ताजिया घुमाकर आये और रात लगभग 1:30 बजे अपने चबुतरे पर ताजिया रखकर अराम करने लगे। रात काफी हो जाने के कारण सहपरिवार को छपकी आने से आंख लग गई। और वह सहपरिवार सो गये। इसी बीच भोर में लगभग 3:30  बजे नींद से जागने पर परिवार के लोगो को पता चला की घर के समान  तितर बितर है। और तमाम समान गायब है। वहीं मुख्तार ने बताया की घायब समानो में सोने का झुमका, सोने की नथियां, चांदी का पयजेब, दो चांदी का पायल, सोने का कनफुल, दो सोने का लाकिट, कपड़ा, 7 पीस मोबाईल को लेकर 54400 नगदी समेत लाखो का समान घायब है।