डिवाइस, ऍप्लिकेशन्स व सर्विसेज का शुभारम्भ 
 

 

गोरखपुर। एयरटेल ने आज अपने कंवर्जड डिजिटल एंटरटेनमेंट प्ले एयरटेल एक्सस्ट्रीम के शुभारंभ किया।

 

एयरटेल एक्सस्ट्रीम डिजिटल इंडिया के लिए एक विश्व स्तरीय डिजिटल एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम के निर्माण के तहत एयरटेल के दृष्टिकोण का एक हिस्सा है और ग्राहक इसे नवीन उपकरणों और रोमांचक ऍप्लिकेशन्स के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं। आने वाले महीनों में, एयरटेल भारत के हर ग्राहक सेगमेंट की मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए रोमांचक समाधानों की एक श्रृंखला शुरू करने की योजना में है जो उच्च गति की डेटा सेवाओं के कारण ग्राहकों की बदलती मांगों को ध्यान में रखेंगी।

हर तरह का मनोरंजन एक ही मंच पर, सभी स्क्रीनों पर उपलब्ध एयरटेल एक्सस्ट्रीम मनोरंजन के एक व्यापक कैटलॉग को आपके समक्ष लाता है जिसमे - सैकड़ों सैटेलाइट टीवी चैनल, अंग्रेजी, हिंदी और कई भारतीय भाषाओं में हजारों फिल्में और शो, लाखों गाने, साथ ही एक ही मंच पर सभी लोकप्रिय ओटीटी मनोरंजन ऐप तक पहुंच। यह ग्राहकों को अपनी पसंद की स्क्रीन - टीवी, पीसी और स्मार्टफोन पर एकीकृत यूजर इंटरफेस के माध्यम से इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है।