यूपी में ऐप से घर बैठे दर्ज कर सकेंगे ऑनलाइन एफआईआर

 


यूपी बना ऐसी सुविधा देने वाला देश का पहला राज्य


पुलिस लाइन में रिक्रूट महिला आरक्षी यूपी कॉप एप का करेगी प्रयोग



उत्तर प्रदेश में 'यूपी कॉप एप' से अब घर बैठे आप ई-एफआईआर दर्ज कर सकते हैं। इस तरह एप के माध्यम से एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा देने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने बताया  कि इस एप के माध्यम से ई-एफआईआर तो दर्ज होगी ही साथ ही यह मोबाइल एप बताएगा कि घटनास्थल से थाने की दूरी कितनी है। इतना ही नहीं इस एप के माध्यम से पुलिस से जुड़ी 27 सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध होंगी। अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई जा सकेगी ई-एफआईआर
एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता  के मुताबिक इस एप के माध्यम से पुलिस तकनीकी सेवायें गाड़ियों की चोरी लूट की घटनाएं मोबाइल स्नैचिंग बच्चों की गुमशुदगी और साइबर अपराध से जुड़े मामलों में अब यूपी पुलिस के मोबाइल एप्लीकेशन 'यूपी कॉप एप' के माध्यम से अज्ञात के खिलाफ ई-एफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी। लोग किसी सामान या दस्तावेज के गुम हो जाने की सूचना भी एप के माध्यम से दर्ज करा सकेंगे यह ऐप  फ्रॉड से सावधानी को लेकर करेगा सचेत
ऐप से एफआईआर के बाद संबंधित पुलिस कार्मिकों के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ पीड़ित को एफआईआर की कॉपी उसके ई-मेल पर उपलब्ध करा दी जाएगी। यूपी काॅप मोबाइल एप पर ई-सुरक्षा के लिए पूरी गाइडलाइन भी उपलब्ध होगी। इसमें एटीएम कार्ड वन टाइम पासवर्ड फर्जी फोन कॉल के जरिए होने वाले फ्रॉड को लेकर किस तरह सचेत रहें यह बताया गया है। एटीएम बूथ में किस तरह की सावधानी बरती जाए एटीएम से पेमेंट करते समय खास सावधानी बरतने समेत 26 तरह से होने वाले साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया गया है।


Popular posts