समाज के प्रति समर्पण सेवा और त्याग का नाम - राहुल गुप्ता

 


कोरोना वायरस और लॉक डाउन महामारी के समय में भूखे और बेसहारों का मसीहा बने - राहुल गुप्ता


गोरखपुर: लॉक डाउन के चलते जिन लोगों की पेट की आग बुझाने और उनके प्रति दया और उनके जख्मों पर मरहम का काम करने वाले राहुल गुप्ता बताते हैं की उनके अगल-बगल और राह चलने वाले लोगों की परेशानी को समझने की जब मैंने कोशिश किया तो पता चला कि सबसे बड़ा कारण भूख है। 
तब उसके बाद उन्होंने लोगों की भूख को शांत करने का काम प्रारंभ कर दिया और इसके लिए उन्होंने स्वयं अपने ही जेब से लोगों को भोजन कराना शुरू कर दिया इस काम में उनका पूरा परिवार भी साथ दे रहा है। 
हम जिस की बात कर रहे हैं वह राहुल गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता माता राजकुमारी देवी निवासी दक्षिणी जयपुर धर्मशाला बाजार गोरखपुर


राहुल गुप्ता का पूरा परिवार समाज के प्रति बहुत पहले से ही अग्रसर हैं राहुल गुप्ता गोरखपुर मेयर प्रत्याशी भी रह चुके हैं यह 2017 में गोरखपुर सपा प्रत्याशी पद चुनाव भी लड़ चुके हैं परंतु किन्ही कारणों से हार गए परंतु उनके लिए हार जीत कोई मायने नहीं रखता इस महामारी और संकट की घड़ी में राहुल गुप्ता ने 23 मार्च 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक लगभग 800लोगों को प्रतिदिन भोजन बनवाकर खिलाते रहे कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगभग 13000 मास्क पुलिस प्रशासन गरीब और आम लोगों में पूरे शहर में वितरण किया। 
और आज 12 मई 2020 से कच्चा खाद पदार्थ जैसे चावल, दाल, तेल, आटा, मसाला आदि सामानों का पैकेट बनवा कर लगभग 250 लोगों में वितरण किया इस वितरण के कार्य में इसमें उनके सहयोगी माता राजकुमारी देवी पिता सत्यनारायण गुप्ता साथ के घनश्याम गौड़, सुनील रावत ,राजन गुप्ता, विकास गुप्ता, अनिल रावत और अन्य साथी भी सम्मिलित है।