लाकडाउन को सकारात्मक बना रहे अध्ययन मिश्रा

 


गोरखपुर। लॉक डाउन में अभ्युदय पब्लिक स्कूल के कक्षा 2 के छात्र नन्हे बालक अध्ययन मिश्रा ने अपने घर पर ही रहकर पिता के  मार्गदर्शन मे 
अपने  पढाई के साथ साथ जिमनास्टिक की भरपूर प्रैक्टिस कर रहे हैं और अपनी प्रतिभा को धार दे रहे हैं जिसमें घर पर उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।
वैसे तो सभी जान रहे हैं करोना जैसे भीषण महामारी से अपना देश जूझ रहा है इसी में लोग अपने समय को बिताने के लिए तरह-तरह मनोरंजन कर रहे हैं इसी बीच गोरखपुर के रुस्तमपुर ढाला दुर्गा चौक के रहने वाले अरविन्द मिश्रा के पुत्र  अध्ययन मिश्रा  अपने घर पर रहकर अपने पिता के मार्गदर्शन से अच्छा प्रैक्टिस कर समाज में सकारात्मक सीख दे रहे हैं। उनका कहना है कभी भी खाली समय को अगर ठीक तरीके से सोच समझकर उसका सदुपयोग किया जाए तो परिणाम बेहतर होता है सभी को इस समय का सदुपयोग करना चाहिये।