बिना पास ईशु कराए दुकान को कराया  बंद

 


 


पास ईशु कराने वाले दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकान खोलने का दिया गया निर्देश




गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर ने लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग  बनाते हुए व कुछ शर्तों के साथ मोबाइल सहित अन्य दुकानों को नोडल अधिकारी के यहां से पास लेकर अपनी अपनी दुकान खोलने का आदेश दिया गया है लेकिन कुछ दुकानदार बिना पास लिए ही अपनी दुकानें खोलकर नियम का उल्लंघन कर रहे थे काली मंदिर से स्टेशन रोड तक जाने वाली रोड पर ऑटो पार्ट्स की दुकान  खुली हुई थी जिसे संबंधित एसआई पहुंचकर पास चेक कर दुकान खोलने व बंद करने का प्रक्रिया पास चेक करते हुए कर रहे थे जिनके पास पाठ था उनकी दुकानें खुलने व  जिनके पास ,पास नहीं था उन्हें ऑनलाइन पास ईशु कराते हुये सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए लॉक डाउन का पालन करने को कहा।