युवा नेताओं ने गरीबों मे वितरित किया राशन

 


 


गोरखपुर।कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लॉकडाउन किया गया है औरलोगों से अपील की गई है की वो अपने घरों में रहें और इस महामारी से निजात पा सके जिन निकटवर्ती जरूरतमंद लोगों में सरकार की सराहनीय मदद के बाद भी खाद्यान्न का संकट  
है  वहां भाजपा नेता व गोरक्षनगर के मंडल अध्यक्ष सतसुकृत और समाजसेवी अरून सचदेवा आये दिन गरीबों के मदद के लिये पीछे नही हट रहे हैं ।भाजपा नेता सतसुकृत ने मोहरीपुर समेत कई इलाकों में राशन वितरण किया और जरूरतमंद सभी ने कहा भाजपा नेता सतसुकृत ,अरून सचदेवा  और उनकी टीम अनुराग,और सतीश को गरीबों के मदद के लिये फरिश्ता बनकर आये हैं! 
अरून सचदेवा ने कहा कि इस तरह जरूरतमंद की मदद जारी रहेगी क्योंकि यह संकट की घडी में हम सबकी जिम्मेदारी है


Popular posts