सांसदों के वेतन से कटौती स्वागत योग्य निर्णय: शिव प्रताप शुक्ल

 



गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट द्वारा सांसदों के वेतन से 30% कटौती का निर्णय स्वागत योग्य है। यह देश और सांसदों के लिए प्रसन्नता की बात है। सांसद केवल जनप्रतिनिधि ही नहीं है बल्कि समाज का मार्गदर्शन भी करते हैं और जनता उन पर विश्वास करती है। निश्चित ही उनका प्रत्येक कार्य जनता के हित को देखकर ही होना चाहिए। सभी सांसदों को इस निर्णय का स्वागत करना चाहिए।
श्री शुक्ल ने आगे कहा कि सांसद स्थानीय विकास निधि से सांसद अपने क्षेत्र में विकास का कार्य करते हैं। एक सांसद को एक वर्ष में 5 करोड़ रुपये मिलता है। जीवन को बचाने से बड़ा कोई कार्य नहीं होता। अगर इस निधि का उपयोग जीवन को बचाने के लिए चिकित्सा या उससे संबंधित अन्य कार्यों में होता है तो यह इस निधि के महत्व को और अधिक बढ़ा देता है।
सभी सांसदों को प्रधानमंत्री तथा मंत्री परिषद के निर्णय का स्वागत करना चाहिए। इससे हम कोरोना को हराने में समर्थ होंगे।