सांसद रवि किशन  ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यकर्ताओं से किए 40 मिनट बात

 


 


लाकडाउन के दूसरे चरण के अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


लाकडाउन 2 का सभी ईमानदारी से पालन करें, किसी को कोई तकलीफ ना हो इसका ध्यान रखें ।



अपने कार्यकर्ताओं  हिंदू युवा वाहिनी और भारतीय जनता पार्टी के लोगों की भी हमें चिंता है, उनका भी सहयोग किया जाए, दिया गया है निर्देश -  रवि किशन शुक्ला


राशन सामग्री के वितरण, बैंक, नगरनिगम, मजदूर श्रमिकों ,स्वास्थ्य विभाग से जुड़े समस्याएं लोगों ने किया साझा।


गोरखपुर!  गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद  रवि किशन शुक्ला ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रिय जनमानस  विधायक गण पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ,कार्यकर्ताओं सहयोगी साथियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से 40 मिनट तक लाइव क्षेत्र की समस्याओं का सुधि ली आगे लाकडाउन 2 के अनुपालन हेतु कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए लोगों ने भी खुल कर  अपनी बातें सांसद के समक्ष रखी।
रवि किशन  सांसद ने भी लोगों को निराश नहीं किया और  ४0 मिनट तक लोगों को प्रेम से सुना और हर संभव सहयोग और समस्या के समाधान हेतु आश्वासन दिया।


सांसद रवि किशन शुक्ला  ने कहा कि आज देश संकट के दौर में खड़ा है देश की जनता के साथ ही साथ गोरखपुर के लोग पूरी सक्रियता से लाकडाउन का पालन कर रहे हैं,सरकार और शासन सब की सेवा में निरंतर कार्य कर रही है।
 सांसद ने लोगो के सेवा में लगे सभी कोरोना योद्धाओं का विशेष करके डॉक्टर, सुरक्षा कर्मी , स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन के लोग नगर निगम के लोग बैंक कर्मी, स्वयंसेवकोंऔर सम्मानीय समाजसेवी संगठन और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि हम लोगों को माननीय प्रधानमंत्री जी, पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी के मार्गदर्शन में लाकडाउन के दूसरे चरण का भी पूरे सक्रियता से पालन करना है जिससे करोना  महामारी को दूर हो सके।
सांसद जी ने लोगों से कहा कि लोग बैंकों पर, राशन की दुकानों पर, बाजार में ,सार्वजनिक स्थलों पर, एक साथ इकट्ठा होकर के निश्चितरूप से संकट को अवसर देगे।
 समझदारी इसमें है कि हम घरों में रहे बेहतर तरीके से आदेश का पालन करें जल्दी ही संकट हम समाप्त होगा ।
सांसद रवि किशन ने लोगों का आवाहन किया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी यदि किसी संकट में है तो उनकी भी भरपूर मदद हो और ऐसे लोगों को चिन्हित करके आवश्यक रूप से उनका सहयोग किया जाए इस दौरान पार्टी के सम्मानीय पार्षद पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता वाहिनी के कार्यकर्ता एवं अन्य सामाजिक जागरूक लोगों ने भी खुलकर अपने विचार  सांसद के समक्ष रक्खा सांसद  ने भी लोगों का उत्साह बढ़ाया और हर संभव सहयोग, समस्या के त्वरित समाधान हेतु सांसद कार्यालय के द्वारा 24 घंटे लगातार सेवा हेतु तत्परता से कार्य करने की बात कही और आगे भी हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया, साथ ही निवेदन किया कि सही व्यक्ति तक सरकारी सेवा सहायता पहुंचे इसका खयाल रखें ।
आगे भी आप सब अपने सुझाव जनता के समस्या समाधान के लिए जरूर प्रदान करें।
सांसद रवि किशन शुक्ला ने सभी जिम्मेदार विभागों और जन सेवा में लगे हुए शासन प्रशासन के लोगों से आग्रह किया की लोगो के समस्या में समाधान  को आप समय से पूरा करे व सहयोग प्रदान करे ।