सांसद  ने कहा कोरोना से  एक साथ लड़ने की जरूरत  गोरखपुर

सांसद रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर में वीडियो  कॉन्फ्रेंसिंग जरिए की बात जाना हाल



सांसद रवि किशन गोरखपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने से चिंता व्यक्त की



गोरखपुर।  सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गोरखनाथ मंदिर के प्रबंधक द्वारिका तिवारी से जाना हाल चाल  सांसद रवि किशन इस समय मुंबई में है और वह अपने मुंबई स्थित आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ यहां के लोगों का हाल-चाल जानते रहते हैं इसी के मद्देनजर हालचाल जानने के लिए उन्होंने आज गोरखनाथ मंदिर के प्रबंधक द्वारिका तिवारी से बात किया है और हालचाल जाना है
 सांसद रवि किशन गोरखपुर में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने से आहत नजर आ रहे हैं, उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के में बात करते हुए कहा कि अभी तक गोरखपुर ग्रीन जोन में था परंतु अब एक करोना वायरस  संक्रमित व्यक्ति मिलने से स्थिति और बिगड़ गई है उन्होंने साथ ही साथ लोगों से अनुरोध किया है कि वह घर में रहे और सुरक्षित रहें घर से बाहर ना निकले और अपने आप को आप सुरक्षित रखने की और जरूरत है क्योंकि गोरखपुर में अब रोना ने दस्तक दे दी है इसलिए उन्होंने गोरखपुर के अपने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि सावधानी बरतने के साथ-साथ सुरक्षित रहने के लिए आपको अपने घर में ही रहना होगा घर से बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं है अगर ज्यादा आवश्यकता है तो ही निकले लेकिन पूरी सुरक्षा के साथ निकले सांसद रवि किशन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर के अन्य पदाधिकारियों से भी बात किया है और उन्हें भी सुरक्षित रहने के लिए सलाह देते हुए लोगों को सुरक्षित रखने के लिए आगाह करने को कहा है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से श्री द्वारिका तिवारी , वीरेंद्र सिंह, दिव्य कुमार सिंह ,आनंद गुप्ता अमित सिंह मोनू , डॉ पशुपति नाथ, विनय कुमार गौतम दुर्गेश बजाज, सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह  व पवन दुबे पी आर ओ ,सांसद गोरखपुर मौजूद रहे।