घटना स्थल से 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब बरामद
गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र नौसढ़ चौकी अन्तरगत बहरामपुर तिराहे पर नौसढ़ चौकी इंचार्ज अभय नारायण सिंह को मिली सफलता ।
नौसढ़ चौकी इंचार्ज को सूचना मिली कि कुछ लोग कच्ची शराब बेचने का काम कर रहे है। मौके पर पहुंच कर नौसढ़ चौकी इंचार्ज ने सुंदरी पत्नी स्वर्गीय देवराज, पता बहरामपुर दक्षिणी, व संतोष निसाद पुत्र सीताराम, पता नौसढ़ जवाहर चक को 10 , 10 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, नौसादर व यूरिया के साथ गिरफ्तार कर व चालान कर जेल भेज दिया।