लॉक डाउन के दौरान सांसद रवि किशन ने मानवता की पेश की मिसाल

 


गोरखपुर। जहां एक तरफ लॉक डाउन से पूरा देश जहां है वहीं रुक गया है वहीं सांसद रवि किशन ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए गोरखपुर के सरस्वती पुरम की रहने वाली सिंग्धा चटर्जी थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित है उन्हें हर 15 दिन पर दो यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है जो केवल पीजीआई से ही संभव है लाकडाउन के दौरान ब्लड मिलने में उन्हें दिक्कत आ रही थी इसके कारण उनके जान पर बन आई यह बात सांसद रवि किशन के पीआरओ पवन दुबे को पता चली तो उन्होंने तत्काल सांसद रवि किशन को यह सूचना दी सांसद रवि किशन ने तत्काल उनके घर पर फोन करके उनके उनसे  पिता से हालचाल पूछा और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया सांसद रवि किशन ने पीजीआई में बात किया जिसके कारण सिंग्धा का इलाज सुचारू रूप से होने का आश्वासन मिला पीजीआई में कार्यरत पी आर ओ कुसुम यादव ने फोन पर बात करके बच्ची को हर संभव मदत देने का आश्वासन दिया  सिंग्धा ने सांसद रवि किशन को बधाई भी दी है और साथ ही साथ उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया है उसने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सांसद रवि किशन को लाख-लाख धन्यबाद दिया है।


लॉक डाउन के दौरान सांसद रवि किशन गरीबों मजदूरों और अन्य की सहायता के लिए अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से उनके घर घर राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं साथ ही साथ आवश्यक वस्तुओं  को  भी पहुंचवा रहे हैं 
 सांसद रवि किशन अपने संसदीय क्षेत्र के रहने वाले सभी की चिंता करते हुए उनके सुख-दुख का हिस्सा बनने का पूरा प्रयास करते है सांसद रवि किशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरित करवा रहे हैं वही आंगनवाड़ी महिलाओं  की माध्यम से अपने क्षेत्र की महिलाओं का ख्याल करते हुए सेनेटरी पैड भी बंटवाया सांसद रवि किशन हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि लाक डाउन में सब लोग अपने घर पर रहे उनके घर पर उनके राशन के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान सांसद द्वारा खुद पहुंचाया जा रहा है जिससे इस महामारी से बचा जा सके सांसद रवि किशन वीडियो के माध्यम से लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए संदेश भी जीते चुके हैं साथ ही साथ उन्होंने कोरोना जैसी महामारी से कैसे बचा जाए उसके बारे में भी वीडियो जारी कर लोगों को बता चुके हैं ।।