कोरोना की लड़ाई  लड़ रहे लोगों को सलाम: रवि किशन

सदर सांसद रवि किशन ने जलाया एक दिया देश के नाम  किया कोरोना की लड़ाई  लड़ रहे लोगों को सलाम


गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन ने अपने आवास मुम्बई पर अपने परिवार के साथ किया दीप प्रज्वलित


गोरखपुर । सांसद रवि किशन प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद अपने आवास  मुंबई में अपने बालकनी  पर दिया जलाकर 130 को देशवासियों के लिए समर्पित करते हुए सांसद रवि किशन उस समय भावुक हो गए उन्होंने अपना घर बार छोड़कर कार्य कर रहे और मीडिया कर्मियों पुलिसकर्मियों सफाई कर्मियों एवं स्वास्थ्य विभाग के उन डाक्टरों और कर्मचारियों को समर्पित किया उन्होंने कहा कि 130 करोड़ देशवासी हमारे देश के हैं जो एकजुट नजर आ रहे हैं इनकी एक एकजुटता को हम सलाम करते हैं और यह संकल्प लेते हैं कि कोरोना को किसी तरह से  देश से भागकर रहेंगे हमारे  प्रधानमंत्री ने जो संकल्प लिया है  इस संकल्प में पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है, और मैं अपने देशवासियों का भी धन्यवाद करने के साथ-साथ गोरखपुर वासियों का भी सर धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे संसदीय क्षेत्र में रहते हुए मेरे मान सम्मान के साथ साथ देश के गौरव को आगे बढ़ाने का कार्य किया मैं  माननीय प्रधानमंत्री  जी और  पूज्य योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का भी धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने इसको कोरोना की लड़ाई में आम जनमानस के साथ-साथ उन गरीबों का भी साथ सुनिश्चित किया है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे देश के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए गरीबों के कल्याण में साथ नजर आ रहे हैं, हमारे प्रधानमंत्री जी के अनुरोध पर आज पूरा देश एकजुट हुआ है और हम इस कोरोना की लड़ाई को एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं और जब 130 करोड़ लोगों का साथ मिलता है तो करोना ऐसी बीमारी को और महामारी को हमारे देश से भगाने में समय नहीं लगेगा आज जिस प्रकार से पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है कोरोना ऐसा बीमारी या कहूं  महामारी जल्द ही हमारे देश से खत्म हो जाएगी मैं भोलेनाथ से पूरे देशवासियों की कल्याण की कामना करते हुए हमारे देश से कोरोना को भगाने की लड़ाई में एक दूसरे के साथ देने का जो जज्बा देख रहा हूं वह कहीं ना कहीं हमें एकजुट बनाने का रूप नजर आ रहा है और हम एकजुट होकर ही इसको रोना जैसे महामारी से निजाद पा सकते हैं अतः आप लोगों से अनुरोध है कि प्रधानमंत्री के आग्रह को अनुपालन करते हुए घर में रहे सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।