कोरोडाइन सेंटरों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण


 


गोरखपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी फैलने से लॉक डाउन  के बाद दूसरे प्रदेशों से आए हुए लोगों को ग्राम पंचायत के विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोडाइन 14 दिनों तक किया गया है उन्ही स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक विद्यालयों जैसे धसकी कौड़ीराम सहित अन्य जगहों पर बनाए गए कोरोडाइन सेंटर पर रह रहे लोगों से जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता मुलाकात कर हाल-चाल पूछ जानकारियां प्राप्त की साथ में ही कोरोडाइन सेन्टरों पर रह रहे लोगों ने कुछ दिक्कतों की शिकायत की जिलाधिकारी ने उसे तुरंत निराकरण करने का संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश साथ में ही डीएम ने कहा कि कोरोडाइन सेंटरों पर स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें अपने गांव व शहर को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाएं 14 दिनों बाद अपने घरों को जाएं।


Popular posts