घटतौली करने वाले कोटेदार को चेयरमैन प्रतिनिधि ने लगाई फटकार!


चौरी चौरा, गोरखपुर ।  सरकार जहाँ गरीब मजदूर जरूरमंदो के लिए राशन फ्री की हुई है वही राशन माफियाओं को यह बात रास नहीं आ रही है और वह इस संकट की घड़ी में भी गरीबों का हक मारने पर आमदा है! बुधवार से अप्रैल महिने का राशन वितरण किया जा रहा है जिसमें सरकार का निर्देश है कि सभी लाभार्थियों को उनका हक मिलने लेकिन अफसोस और आश्चर्य की बात है कि इस पर भी डाका डाला जा रहा है! प्राप्त खबर के अनुसार गाँव से लेकर शहर तक अंत्योदय   कार्ड धारकों को मानक के अनुसार राशन नहीं दिया जा रहा है ! नगर पंचायत मुण्डेरा बाजार में बुधवार को एक पात्र व्यक्ति ने चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता से शिकायत की कि उसे पुरा राशन नहीं दिया गया है जब कोटेदार से चैयरमैन प्रतिनिधि ने इस संबंध में पुछताछ करने लगे तो कोटेदार हिलाहवाली करने लगा और बाद में पुरा राशन दिया! चेयरमैन प्रतिनिधि ने  शासन प्रशासन से अपील की है कि ऐसे कोटेदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
ताकि आगे से कोई कोटेदार ऐसी गलती न करें! चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता ने बताया कि कोटेदार जो है अंत्योदय कार्ड धारकों के अनाज को बचाकर कालाबाजारी कर रहें है। मुंडेरा बाजार चेयरमैन प्रतिनिधि  ज्योति प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गरीब का निवाला छिनने वालों की अब खैर नहीं।