अदभुत, अविश्वसनीय, अनिवर्चनीय 

 


आज माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मेरे पूरे गाँव (ग्राम चौतीसा, पोस्ट बड़हलगंज, गोरखपुर) में लोगो ने किसी भी महामारी के खिलाफ एकजुट रहने और देशद्रोहियों के विरोध का संकल्प लिया । आज हमारे गाँव के गरीब से लेकर अमीर तक सभी ने देशभक्ति की एक अटूट मिसाल कायम की और सबने कोरोना नामक आसुरी शक्ति को हराने हेतु शक्ति, शांति और संकल्प रूपी दीपक को अपने घरों पर जलाया और दीपोत्सव को पुनः जागृत करते हुए प्रभु श्रीराम जी के अवध (पूर्ववर्ती कौशल राज्य) में विराजित होने की कामना को हर्षोल्लास के रूप में मनाया । 
     कुछ लोगो को बुरा लगा और उन्होंने देश में  महामारी के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओ यथा चिकित्सक, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों, बिजलीकर्मियों, मीडियाकर्मियों एवं अन्य फल, सब्जी, दूध पहुँचाने वालो के उत्साहवर्धन के महापर्व में प्रतिभाग नही किया , ईश्वर उनको सद्बुद्धि दे । 
     लेकिन एक बात तो स्पष्ट हो गया कि देशद्रोहियों की संख्या नगण्य है । भारत आज विश्वगुरु के रुप में प्रतिष्ठापित हो गया । 
    बहुत सारी बातों पर मैं अपने देश और राज्य के प्रधान  के विरुद्ध हो सकता हूं , होता भी हूं किंतु राष्ट्रहित के मूल्य पर नही । 


आशुतोष शाही
केंद्रीय मंत्री
विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन, उ0प्र0