अच्छे वक्त की उम्मीद के साथ बुरे वक्त की तैयारी करके रखना चाहिए :डा० शिव शंकर शाही
 


 

गोरखपुर।

   आज कोरोना की विषम परिस्थिति में इलाज तथा इससे निपटने की तैयारी के तहत  शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में डॉक्टर आइ बी विश्वकर्मा एडिशनल सी एम ओ तथा डॉक्टर संदीप पाटिल एस एम ओ डब्ल्यू एच ओ ने ऑडिट किया तथा हॉस्पिटल में उपस्थित सारी मेडिकल हेल्थ सुविधाओं को जांचा परखा। आपको बता दें कि शाही ग्लोबल हॉस्पिटल कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चयनित किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर तथा कर्मचारी कोरोना के मरीजों का इलाज करने में सहयोग करेंगे। हॉस्पिटल में सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई ,वेंटिलेटर ,डायलसिस, कार्डियक यूनिट ,कैथ लैब , टीवी एंड चेस्ट , क्रिटिकल केयर सहित मल्टी सुपर स्पेशलिटी की व्यवस्था  है ।शाही ग्लोबल हॉस्पिटल का लोकार्पण हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने किया था आपको बता दें इस हॉस्पिटल की नीव देश हित में तथा गरीब अति पिछड़े मरीजों के इलाज के लिए डाली गई है ।आज भी यह हॉस्पिटल अपने कर्तव्यों तथा क्वालिटी मेडिकल से संबंधित उपकरण और सारी सुविधाओं के साथ मानव सेवा कर रहा है ।अगर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती है या सरकार जब भी मुझे आदेश देगी उसी क्षण हम लोग देश की सेवा के लिए तैयार हो जाएंगे ।

अभी कोरोना की लड़ाई हम लोग मिल कर लड़ रहे हैं, सामाजिक दूरी,लॉक डाउन,टेस्टिंग तथा ट्रीटमेंट के साथ साथ हॉट स्पॉट की पहचान करते हुए हम लोग कोरोना को पराजित करने जा रहे है।विश्व के और देशो की तुलना के मुताबिक हम लोग बहुत अच्छी स्थिति में है।बस थोड़ा सब्र, धैर्य और धीरज रखने की जरूरत है। बिना लक्षण वाले मरीजो कि संख्या बढती जा रही है जिसके लिए यह मान कर चले कि सभी लोग कोरोना पाजिटिव है।सबके साथ सोशल डिस्टनसिंग ,फेस मास्क,साफ सफाई  यानी कि यूनिवर्सल प्रीकॉसन कर के ही कोरोना से जीत सकते है।लॉक डाउन बहुत लम्बा हम लोग बर्दाश्त नही कर सकते ।आप लोग से निवेदन है कि कोरोना की विभीषिका को समझे ,उसे छुपाये नही,घबराइए नही इसका डट कर मुकाबला करें।

 

Popular posts