वीवीआईपी व भीड़भाड़ में चोरी करने वाले 21 चोरों को कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार

वीवीआइपी व भीड़भाड़ में चोरी करने वाले 21 चोरों को कैन्ट पुलिस ने किया गिरफ्तार


 


गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर दोस्तों के पक्ष में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कैंट रवि राय की देखरेख में 21 चोरों को पकड़कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की जो भीड़-भाड़ व वीवीआइपी कार्यक्रमों में  हाथ साफ करने वाले बिहार व नेपाल के 21 चोरों को कैंट पुलिस गिरफ्तार कर लाखों का चेन व मोबाइल फोर व्हीलर वाहन के साथ आरकेबीके पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
अधिकतर भीड़-भाड़ जगह पर तथा वीआईपी गतिविधियों में जहां भीड़ ज्यादा दिखाई देती है वहां हाथ साफ करने वाले 21 चोरों को गिरफ्तार कर बहुत बड़ी कामयावी  हासिल की। जिनमें मुन्ना राय पुत्र जयप्रकाश राय पिपरा थाना गौनहा जिला बेतिया बिहार 23 वर्ष दीपक राय पुत्र दिना राय  सबईठा  थाना पोखरिया परसा नेपाल 36 वर्ष उमेश रावत पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ रावत निवासी पिपरा थाना मौनहा पश्चिमी चंपारण बिहार 22 वर्ष किशोर रावत पुत्र चंद्रिका रावत  औरार प थाना गौनहा बेतिया विहार उम्र 48 वर्ष पिंटू रावत पुत्र वीरेंद्र रावत  औरार थाना गौनहा बेतिया विहार  उमेश रावत पुत्र विश्वनाथ रावत निवासी औरार पिपरा वार्ड नंबर 8 गौनहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार 48 वर्ष जय प्रकाश राय पुत्र दीनानाथ राज भरसा  बैठवां थाना परसा जिला परसा नेपाल 38 वर्षी अमरेश राय पुत्र राजेंद्र राय निवासी पकहा ममेन्पुर थाना पोखरिया जिला नेपाल 35 वर्ष सुभाष रावत पुत्र रामेश्वर रावत निवासी औरार पिपरा थाना गौनहवा जिला बेतिया बिहार 38 वर्ष सुनील राय पुत्र भूलसी राय थाना परसा जिला परसा बिहार 29 वर्ष प्रवीनंद कुमार गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी थाना पोखरिया जनपद परसा नेपाल 23 वर्ष आनंद कुमार गुप्ता पुत्र जयप्रकाश निवासी वीरगंज परसा नेपाल 22 वर्ष रूप नारायण राय पुत्र स्वर्गीय राम नारायण राय निवासी पोखरिया थाना सीकरा जिला पश्चिम चंपारण बिहार 29 वर्ष दिनेश कुमार राय पुत्र वीरेन्द्र राय निवासी औरार थाना गौ नहा बेतिया बिहार उम्र करीब 19 वर्ष भूप देव माली पुत्र बच्चा लाल माली निवासी भरदा थाना भरदा जनपद सप्तरी नेपाल 50 वर्ष अंटू राय पुत्र पन्नालाल गबरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी बिहार 23 वर्ष नीरज राय पुत्र कामेश्वर निवासी पिपरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी बिहार 26 वर्ष धूप नाथ राय पुत्र कमल राय निवासी माधवपुर थाना पोखरिया जनपद परसा नेपाल 45 वर्ष मनोज रावत पुत्र रामवृक्ष रावत निवासी औरार पिपरा थाना गौ नहा जिला बेतिया बिहार 40 वर्ष सुरेश रावत पुत्र कन्हैया रावत निवासी औरार पिपरा थाना गौ नहा बिहार 40 वर्ष सोनू उर्फ कमलेश पांडे पुत्र रामानंद पांडे निवासी 298 मैत्रीपूरम बिछिया थाना शाहपुर गोरखपुर को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से 17 चेन सोने की 19 मोबाइल 3150 रुपये नगद 2 अदद तमंचा 12 बोर 4अदद  जिंदा 12 बोर कारतूस तीन एटीएम के साथ गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ कैंट थाने में 1077/ 19 धारा 392 आईपीसी 843/19  धारा 392 140 /20 धारा 379 132/20 धारा 392 958/19 धारा 392 995 /19 धारा 379 सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं पकड़े जाने से पहले यह सभी चोर गोरखपुर में कई बार वीवीआईपी कार्यक्रमों में चोरी कर चुके हैं यहां से तीन फोर व्हीलर लग्जरी गाड़ियों को बुकिंग कराकर बरसाना में वीवीआइपी  कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे और होली में खलल डालने के लिए गोरखपुर में अभी रेलवे स्टेशन से उतर कर ठहरने के लिए  जगह खोज रहे थे तभी कैंट पुलिस से मुठभेड़ हो गया मुठभेड़ में सभी 21 चोरों को कैंट पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए आरकेबीके पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया पूछताछ करते हुए इनके पास से उपरोक्त चैन व मोबाइल बरामद किया। अगर यह चोर गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं तो आगे किसी  वीआईपी कार्यक्रम में बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे यह गोरखपुर पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी है। कैंट थाने पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ ने प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी दी।