स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत हुआ नगर पंचायत बडहलगंज का निरीक्षण

 


 


स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय लखनऊ के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण


गोरखपुर । स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2020 के अंतर्गत नगर पंचायतों में प्रदेश स्तर पर गठित टीम द्वारा साफ-सफाई और स्वच्छता का जायजा लिया जा रहा है।
इसी क्रम में पिछले दिनों स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय लखनऊ से आयी मनका सिंह ने डीपीएम पूजा राय ने नगर पंचायत बड़हलगंज पहुंच कर वहां की साफ सफाई और स्वच्छता को परखा। दो सदस्यीय टीम ने नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सड़कों नालियों और मुख्य रूप से शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत की व्यवस्था से टीम के सदस्य सन्तुष्ट दिखे।
स्वच्छता सर्वेक्षण से उत्साहित चेयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर ने बताया कि नगर पंचायत बड़हलगंज में नाले नालियों और सड़कों की सफाई के साथ ही शौचालयों को विशेष अभियान चलाकर साफ किया जाता है। इसके अलावा यहां रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था भी लागू है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों को समय-समय पर प्रोत्साहित करने के लिए मौसम के अनुसार उन्हें रेनकोट और गर्म कपड़ों का वितरण किया जाता है, क्योंकि एक स्वस्थ कर्मचारी ही नगर को स्वच्छ वातावरण दे सकता है।
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत बड़हलगंज के अधिशासी अधिकारी अविनाश मल्ल लिपिक सुनील कुमार व गौरव जायसवाल मौजूद रहे।