तू माने या ना का वीडियो एल्बम हुआ लाँच 

 

 

 

गोरखपुर। वर्सेटाइल द बैंड और आशीर्वाद डेंटल क्लीनिक एवं जी वेब स्टूडियो के बैनर तले बने वीडियो एल्बम "तू माने या ना " की लॉन्चिंग मंगलवार को हड़हवा फाटक स्थित होटल अंब्रोसिया में किया गय। इस अवसर पर मशहूर गायक ठाकुर शिवेंद्र ने उस गीत को गाया और स्नेह अरमान और विक्की हाशमी ने अपनी संगीत को दिया है। वीडियो एल्बम में विमल लोहिया और विवेक पाठक एवं त्रिशला सिंह का मुख्य किरदार है। एल्बम की लॉन्चिंग के शुभ अवसर पर सीओ  गोरखनाथ प्रवीण सिंह जी मशहूर भजन गायक राकेश श्रीवास्तव जी, श्री त्रिपुरारी मिश्रा, डॉ अमरनाथ, अरुण पांडे गौरव सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Popular posts