गोरखपुर। जिला चिकित्सालय गोरखपुर में जाने वाले मरीज अगर थोड़ी भी असावधानी से अपना हेलमेट गाड़ी में अगर छोड़ दिए तो गायब होना सुनिश्चित है जिला चिकित्सालय के अन्य डिपार्टमेंट में से गाड़ियां व हेलमेट तो गायब होती ही हैं लेकिन सीएमओ कार्यालय के बगल में बने पार्किंग से भी हेलमेट गायब हो जा रही हैं लापरवाह सीएमओ का सुधि लेने वाला कोई उच्च अधिकारी नहीं है वैसे सीएमओ कार्यालय में बने स्टेण्ड में अधिकांश विभागीय कर्मचारि ही अपनी गाड़ी रखते है उनकी नही गायब होता है अगर कहि भुला भटका बाहरी रख दिया तो हेलमेट या गाड़ी जरूर गायब हो जायेगा।