बकायेदारों को किश्तों में भुगतान और सरचार्ज से मुक्ति का सुनहरा अवसर : आसान किश्त योजना

 



  • आसान किश्त योजना के तहत 4 किलोवाट तक के शहरी उपभोक्ता 12 और ग्रामीण उपभोक्ता 24 किश्तों में अपने 31 अक्टूबर तक के बकाया को जमा कर सकते हैं। इसके लिए 31 दिसम्बर से पहले रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। 

  • उपभोक्ताओं को 28 नवंबर से 12 दिसम्बर तक चल रहे विद्युत विच्छेदन के विशेष अभियान के दौरान परेशानी से बचने के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन आवश्यक है।

  • रजिस्ट्रेशन के लिए 31 अक्टूबर तक के बकाया का सरचार्ज हटाकर 5% या 1500 रुपये ही जमा करना होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को पूरा बकाया जमा करने पर 31 अक्टूबर तक के बिल पर लगे सरचार्ज से भी मुक्ति मिल जाएगी। 

  • बिल ऑनलाइन, नजदीकी उपकेन्द्र या जनसुविधा केंद्र पर जमा कर सकते हैं।

  • अधिक जानकारी नजदीकी विद्युत उपकेन्द्र या टोल फ्री नम्बर 1912 से ले सकते हैं।