बैर भाव छोड़ नई उर्जा से मनाएं नव वर्ष

 


- नए वर्ष की मस्ती में युवा ना भूले मर्यादा


- नई उर्जा व नए लक्ष्य के साथ करें नववर्ष की शुरुआत


गोरखपुर। 


नए वर्ष में जहां पूरा देश जश्न में डूबा हुआ है। ऐसे में गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने शहरवासियों से आपसी बैर भाव छोड़ शांति के साथ नववर्ष मनाने की अपील की है।
उन्होंने खासतौर पर युवाओं से शांतिपूर्वक नववर्ष मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश के युवावों पर ही भारत का सुनहरा भविष्य टिका है। ऐसे में युवाओं को नए लक्ष्य व दृढ़ संकल्प के साथ नए वर्ष की शुरुआत करनी चाहिए। साथ ही लक्ष्य के प्रति युवाओं को सदैव ऊर्जावान बने रहना होगा। उन्होंने कहा कि नववर्ष की मस्ती में किसी को ठेस ना पहुंचाएं जिससे किसी की भावनाएं आहत हो। अंत में उन्होंने शहरवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनकी मंगल कामना के लिए प्रार्थना की।


Popular posts