सेवा हॉस्पिटल पर नायब तहसीलदार ने मारा छापा

 



लिंग परीक्षण के जुर्म में आशा सहित दो को भेजा गया जेल


 


गोरखपुर । पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगभग 300 मीटर पर स्थित सेवा हॉस्पिटल पर सुबह 9 बजे के करीब नायब तहसीलदार द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए छापेमारी की गई इस दौरान दो लिंग परीक्षण करवाने आए एक व्यक्ति को तथा उसका सहयोग करने के लिए आए आशा को नायब तहसीलदार ने उचित कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया मालूम हो कि लिंग परीक्षण करना एक कानूनी दंडनीय अपराध है लिंग परीक्षण करना या करवाना या फिर इस कार्य में किसी के द्वारा सहयोग करना उतना ही दंडनीय अपराध है जितना कि लिंग परीक्षण करवाना है आपको बता दें कि पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से  लगभग 300 मीटर की दूरी पर  सेवा हॉस्पिटल  है जहां पर  लिंग परीक्षण  किए जाने की शिकायत बार-बार नायब तहसीलदार को मिलती थी जिसको संज्ञान में लेते हुए बुधवार को सुबह लगभग 9:00 बजे नायब तहसीलदार नीलम तिवारी मौके पर पहुंचकर छापेमारी की जहां पर लिंग परीक्षण कराने आए महेंद्र सिंह जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष है उनको हिरासत में ले लिया गया साथ ही इस कार्य में सहयोग करने के जुर्म में आबिदा खातून नामक आशा को भी कानून के दायरे में लेते हुए उचित कार्रवाई कर जेल भेजा दीया गया नायब तहसीलदार नीलम तिवारी की इस कार्यवाही से पैथोलॉजी सेंटर व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हड़कंप मच गया आपको बता दें कि नायब तहसीलदार ने जब सेवा हॉस्पिटल में छापेमारी की तो डॉ राजेश कुमार अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार हो गए मौके पर परीक्षण कराने आए महेंद्र सिंह के सहयोग में आए आशा आबिदा खातून को लिंग परीक्षण के जुर्म में कानूनी कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया डॉ राजेश को पुलिस तलास कर रही है नायब तहसीलदार पिपराईच का कहना है की ऐसे लोगो के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी


Popular posts