सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन मैच के कंपटीशन मैनेजर चुने गए राजीत श्रीवास्तव

 



गोरखपुर।  बाबू बनारसी दास बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2019 के कंपटीशन मैनेजर गोरखपुर निवासी राजीत  श्रीवास्तव को चुना गया जिससे गोरखपुर के खेल प्रेमियों व बैडमिंटन खिलाड़ियों में  उत्साह   है। एक करोड़ 15 लाख पुरस्कार राशि  बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के  मुख्य अतिथि  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  द्वारा 26 नवंबर को उद्घाटन किया जाएगा  समापन एक दिसम्बर को  होगा।  पिछले पांच वर्षों से श्री श्रीवास्तव के देख रेख में मैच कराया जा रहा है  इस वर्ष  पुनः  गोरखपुर बैटमिंटन संध के सचिव एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय एम्पायर राजीत श्रीवास्तव को कम्पटीशन मैनेजर की जिम्मेदारी  दी गयी है। इस मैच में अंतरराष्ट्रीय स्तर के देश विदेश से नामी-गिरामी महिला एवं पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं  सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 विश्व बैटमिंटन संध ने इस प्रतियोगिता को तुयल 300 रैकिंग दिया गया है इसी प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को 2020ओलपिंक गेम में  सलेक्ट किया जायेगा प्रतियोगिता में प्रमुख  खिलाड़ियों में से 2018 के वर्ड चैपियन सियुकि केरून रीना मरीन साइना नेहवाल श्रीकांत साई प्रणनीत रितेश प्रणव इत्यादि खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।