आरटीओ भीमसेन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गोरखपुर ।सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आरटीओ कार्यालय से बाइक रैली निकाला गया । जिसको आरटीओ भीमसेन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली कार्यालय परिसर से निकलकर रोडवेज चौराहा होते हुए यूनिवर्सिटी होते हुए पुनः कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ।
आरटीओ भीमसेन सिंह ने कहा कि मार्ग दुर्घटना की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं ऐसे में यातायात नियमों का पालन ना करने की वजह से दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है । आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बाइक पर हेलमेट लगाकर लोगों को जागरूक किया । एआरटीओ श्याम लाल ने कहा कि बिना यातायात जागरूकता के मार्ग दुर्घटना पर लगाम नहीं लगाया जा सकता । आम नागरिकों से अपील है कि वह गाड़ी चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें नशे की हालत में गाड़ी ना चलाएं गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें ओवरटेक करते समय सावधानीपूर्वक करें ओवर स्पीड गाड़ी को ना चलाएं । रैली के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन एसपी श्रीवास्तव आर आई सीमा चौहान आर आई राघव कुशवाहा आर आई लक्ष्मीकांत पीटीओ इरशाद अली आरटीओ कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।