नवविवाहित जोड़ो को बम्पर छूट


देेवरिया। डीएम अमित किशोर की पहल पर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में परिणय सूत्र में बंधने वाले नवविवाहित जोड़ो को भवन निर्माण में ईंट खरीदने पर जनपद के किसी भी ईंट भट्ठे पर 20% की छूट मिलेगी । वही दो पहिया वाहन खरीदने पर भी बम्पर छूट मिलेगी । टीवीएस कंपनी द्वारा 5100/- , बजाज कंपनी द्वारा 2100/-, होंडा द्वारा 2100/- तथा हीरो 2100/- की नगद छूट प्रदान की जाएगी । इसके लिए विवाह प्रमाण पत्र साथ लाना होगा ।


Popular posts