एस. एच. एफ ट्रस्ट का मेडिकल शिविर रसूलपुर में  हुआ संपन्न 

-- एस. एच. एफ ट्रस्ट लगातार अंन्धता निवारण कार्यक्रम के लिये है कटिबद्ध 


--  26 नवंबर को बलिया के रसड़ा में मल्टीस्पेशलिटी कैंम्प व 30 नवम्बर को उरुवा बाजार में फ्री शिविर लगाया एस.एच.एफ ट्रस्ट



संवाददाता गोरखपुर।
सीड ऑफ होप फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे जीवन वृक्ष फ्री क्लीनिक व जमाअते इस्लामी हिन्द के सामूहिक सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर गोरखपुर शहर में गोरखनाथ मंदिर के पीछे रसूलपुर में लगाया गया, जो अत्यधिक सफल रहा । 
एस. एच. एफ ट्रस्ट लगातार अंन्धता निवारण कार्यक्रम के लिये कटिबद्ध है और अंन्धता निवारण के लिये लगातार ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे जीवन वृक्ष फ्री क्लीनिक/ मोहल्ला क्लीनिक के द्वारा जो कि वित्त विहीन है और किसी प्रकार का आर्थिक मदद ना होने के बावजूद, रसूलपुर में नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया।
 जहां कुल 223 मरीजों के आंखों का परीक्षण जीवन वृक्ष फ्री क्लीनिक के नेत्र चिकित्सक द्वारा नि:शुल्क किया गया।
 तथा समस्त मरीजों को नि:शुल्क तथा पूरी दवाई दी गई, साथ ही साथ सभी लोगों को कृमिनाशक दवाई दी गई तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक व कृमिनाशक दवाई दी गई तथा समस्त गर्भवती महिलाओं को डब्ल्यू. एच. ओ. प्रमाणित मल्टीविटामिन की दवा दी गई जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे व मॉ का स्वास्थ्य ठीक रहे व जन्म के समय बच्चे का वजन भी अच्छा रहे।  दिनांक 26 नवंबर को बलिया के रसड़ा में मल्टीस्पेशलिटी कैंम्प व 30 नवम्बर को उरुवा बाजार, गोरखपुर में फ्री शिविर लगाया जाएगा। एस. एच. एफ ट्रस्ट गरीब व असहाय लोग जो दूरस्थ स्थानों पर रहते हैं उन्हें चिकित्सा सुविधा देना चाहता हैं जिससे किसी की इलाज के अभाव में मौत ना हो सके ।  शिविर में जमाअते इस्लामी हिन्द के मोहम्मद राफे, डॉ. वली हसन व ट्रस्ट की तरफ से डॉ. अमित कुमार, तौलेंद्र कुमार यादव व अरुण प्रकाश आदि उपस्थित रहकर मरीजों को सहयोग देने का कार्य किया । दवा व अच्छा इलाज पाकर रसूलपुर व आस-पास के लोग काफी प्रसन्न हुए ।