पूर्व छात्रों ने वर्तमान छात्रों को किया विजेता घोषित
गोरखपुर। सेंटर ड्यूज डिग्री कॉलेज के मैदान पर खेले गए एग्रो क्रिकेट टूर्नामेंट वर्तमान छात्रों व पूर्व छात्रों में कांटे की टक्कर रही दोनों टीमें बराबर रही अंत में पूर्व छात्रों के कप्तान प्राचार्य जी के लाल ने प्रदर्शन के आधार पर वर्तमान छात्रों को विजय घोषित कर दिया। आयोजक के के श्रीवास्तव एग्रो पेपर मोल्ड जगदीशपुर सुल्तानपुर ने कहा कि आज अपने पुराने विद्यालय मे यह क्रिकेट मैच खेलकर लग रहा है कि हम अभी जवान हैं हमारी पुरानी यादें ताजा हो गई इसके लिए विद्यालय के प्राचार्य जे के लाल को धन्यवाद दिया की वर्तमान व पूर्व छात्रों का मैच हर वर्ष कराते रहते हैं जिससे विद्यालय में आकर अपने वर्तमान छात्रों के साथ मैच खेलने का मौका मिल जाता है जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं वही मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे पी एन राय ने कहा कि आयोजक के के श्रीवास्तव की बातों में दम है क्योंकि जिस तरह से श्री श्रीवास्तव व उनकी टीमों द्वारा मैच खेला गया वह काबिले तारीफ रहा अगर इसी तरह मैच खेलते रहे तो अगले साल तक वर्तमान खिलाड़ियों को पूर्व छात्र क्रिकेट खिलाड़ी मैच हरा देंगे। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन की सचिव श्रीमती विद्यावती द्वारा किया गया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मोहन सरकार ने सभी का आभार व्यक्त किया।