छठ पर्व पर रहेगा डायवर्जन

 


यातायात पुलिस गोरखपुर



  •       छठ पर्व के अवसर पर महानगर क्षेत्र मे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु दिनांक 02.11.2019 को समय 15ः00 बजे से 18ः00 बजे तक एंव  दिनांक 03.11.2019 को प्रातः 03ः00 बजे से 10ः00 बजे तक वाहनों का डायवर्जन/प्रतिबन्ध निम्न प्रकार से प्रभावी रहेगाः-
    1-हर्बट बन्धा तिराहा सं हनुमानगढ़ी/ तकिया घाट एंव पुरानी मछली मण्डी की तरफ किसी प्रकार के चार पहिया , दो पहिया, रिक्शा एंव साईकिल से आवागमन की अनुमति उक्त अवधि में नही दी जायेगी।
    2-लाल डिग्गी से पुरानी मछली मण्डी होते हुये बंधे की तरफ किसी प्रकार के वाहन उक्त अवधि में नही आ जा सकेगें।
    3-मिर्जापुर चौराहा से बंधे की तरफ किसी प्रकार के चार पहिया, दो पहिया वाहन, रिक्शा एंव साईकिल से आवागमन की अनुमति उक्त अवधि में नही दी जायेगी।
    4-सूरजकुण्ड रेलवे क्रसिंग से मान सरोवर सूरजकुण्ड की ओर किसी प्रकार के चार पहिया , दो पहिया वाहन , रिक्शा एंव साईकिल से आवागमन उक्त अवधि में नही दी जायेगी।
    5-गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग से गोरखनाथ बाजार एंव गोरखनाथ मंदिर की ओर किसी प्रकार के चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन रिक्शा एंव साईकिल से आवागमन उक्त अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
    6-गोरखनाथ ओवरब्रिज होते हुये गोरखनाथ बाजार एंव गोरखनाथ मंदिर की ओर किसी प्रकार के चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, रिक्शा एंव साईकिल से आवागमन उक्त अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
    7-गंगेज चौराहा से हुमाॅयूपुर ओवर ब्रिज/हुमाॅयूपुर चैराहा से जगेसर पासी चैराहा से गोरखनाथ मंदिर की ओर किसी प्रकार के चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, रिक्शा एंव साईकिल से आवागमन उक्त अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
    8-बरगदवा से आने वाले समस्त वाहनो को कौड़ियहवा मोड़ तिराहा से गोरखनाथ मंदिर के पश्चिमी सड़क से रसूलपुर होते हुये सुरजकुण्ड ओवरब्रिज से दुर्गाबाड़ी होकर धर्मशाला तक वाहनो का आवागमन जारी रहेगा।
    9-कौड़ियहवा मोड़ तिराहा से गोरखनाथ मंदिर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगें।
    10-अमर उजाला तिराहा से टी0पी0 नगर चौराहा की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
    11-नौसड़ तिराहा से टी0पी0 नगर चौराहा की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।