गोरखपुर। चिग्गी फिल्म के बैनर तले बन रही फिल्म हीरा बाबू एमबीबीएस का मुहूर्त आज गोरखपुर के एक होटल प्रदीप में संपन्न किया गया, इस फ़िल्म के मुख्य कलाकारों में विमल पांडे, और निर्माता संजय कुमार जैन ने नारियल फोड़कर और अगरबत्ती दिखाकर इस फिल्म के मुहूर्त किया, इस फिल्म के निर्देशक अखिलेश पांडे है और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दी है ,,कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म के कलाकार कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय कर चुके हैं, फिल्म के निर्देशक अखिलेश पांडे ने बताया कि फिल्म की शूटिंग होने जा रही है जो कि यह फिल्म सामाजिक मुद्दों और हास्य पर आधारित है, इस फिल्म की शूटिंग गोरखपुर देवरिया, कुशीनगर और पूर्वांचल के बेहद खूबसूरत इलाकों में किया जाएगा ।।
अखिलेश पांडे ने बताया कि महिला उत्पीड़न एसिड अटैक दहेज हत्या किसान आत्महत्या पर कई फिल्में बन चुकी है, इसलिए हमने कुछ अलग सोचा और हास्य फिल्म बनाने का फैसला लिया, जिससे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन का दर्शक इसका भरपूर आनंद उठा सकें ।
अखिलेश पांडे जी ने बताया कि इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों के साथ साथ पहले भी फिल्मों में अभिनय कर चुके अच्छे कलाकारों का चयन किया गया है, गोरखपुर और गोरखपुर के आसपास के कलाकारों को मौका देना मेरा एक उद्देश्य यह भी था जिससे यहां की छुपी प्रतिभा निखर कर बाहर आ सके
इस फिल्म के मीडिया प्रभारी पवन दुबे ने बताया कि मीडिया का सहयोग हमें हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलने की अपेक्षा से आज हम यहां पर मुहूर्त कर रहे हैं इस बीच सभी कलाकार खुश और उत्साहित दिखे ।।