भाई के तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

 


गोरखपुर।खोराबार पुलिस मृतक बलराम के भाई सिकन्दर पुत्र राजेन्द्र यादव के तहरीर पर दो महिला (शालनी व आकृति दुबे)के खिलाफ नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर हत्याभियुक्तों की तलाश में छापे मारी कर रही है, सनद रहे खोराबार थाना क्षेत्र के मदरहवा निवासी बलराम यादव पुत्र राजेन्द्र यादव की शनिवार की रात में रामनगर कडजहा के चन्द्रिका टोला पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी । मृतक के भाई सिकन्दर यादव ने अपने दिए तहरीर में लिखा है कि मेरा भाई कड़जहाँ में जमीन का कारोबार करते थे और रोज प्लाट पर आते जाते थे । मृतक के भाई सिकन्दर यादव ने शालिनी दूबे , आकृति दूबे और चार अज्ञात पर सुनियोजित तरीके से हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया । तहरीर के आधार पर पुलिस दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 801 / 19 धारा 302 आई पी0 सी0 के तहत मुकदमा दर्ज कर मुल्जिमो की तलाश में दबिश दे रही है, पोस्टमार्टम हाउस से शव मिलने के बाद परिजन और सहयोगी   खोराबार के  सूबा बाजार में को शव रोक दिए और पुलिस से मुकदमे की कापी मांगने लगे करीब एक घण्टे बाद जब 5 बजे परिजनों को मुकदमे की कापी मिली तो शव को राप्ती नदी के राजघाट पर  अंतिम संस्कार करने लेकर गए । गौरतलब है कि आकृति दूबे के घर संदिग्धों का आना जाना लगा रहता था, नाम न छापने की शर्त पर कड़जहा के चन्द्रिका टोला के लोगो ने बताया कि रात में हमेशा लग्जरी गाड़ियों का आकृति के घर आना जाना लगा रहता था । लग्जरी गाड़ियों में युवतियां और युवक रहते थे । कुछ वर्ष पूर्व खोराबार के एक स्कूल के पास भी यह परिवार किराये पर रहता था और वहां भी संदिग्ध व्यक्तियों का आना जाना लगा रहता था । जब मकान मालिक को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मकान खाली करा दिया