सांसद प्रवीण निषाद ने मलिन बस्तियों में बच्चों के साथ मनाई दिपावली

 


गोरखपुर । संतकबीरनगर के सांसद ई प्रवीण निषाद ने मलिन बस्तियों में बच्चों के साथ दिपावली मनाई। शनिवार को मोहद्दीपुर बिजली ऑफिस के पास रहने वाले मलिन बस्ती के बच्चों को दीपावली की मिठाई फुलझुरी उपहार के रूप में दिया गया।  इस अवसर पर निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार निषाद भी उपस्थित रहे।
सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने कहा कि त्यौहार के मौके पर संपन्न परिवार के बच्चे तो  मिठाइयां और फुलजरी आ जाते हैं लेकिन सड़कों के किनारे रहने वाले बच्चे इससे दूर रह जाते  हैं और इनमें ऐसी भावना फायदा ना हो इसके लिए आज इन्हें उपहार दिया गया।


Popular posts