प्रधान के ससुर की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिले सांसद प्रवीण निषाद

 


संवाददाता 
गोरखपुर जनपद के खजनी इलाके के गंगा पिपरा गांव में शनिवार की रात को जो प्रधान के ससुर की पीटकर हत्या हुई ,वह जातीय संघर्ष बढ़ता हुआ नजर आ रहा है  । आपको बताते चलें कि ग्राम प्रधान पति अमित निषाद के घर दावत के प्रोग्राम के दौरान गांव के ही अष्टभुजा सिंह और उनके सहयोगियों के बीच कुछ कहासुनी हो गई जिसने बाद में हिंसा का रूप ले  लिया । हिंसा इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों पक्षों के लोग घायल हुए लेकिन मारपीट के दौरान 59 वर्षीय लालू प्रसाद ने मेडिकल ले जाते समय ही दम तोड़ दिया । गांव में काफी असंतोष और आक्रोश का माहौल व्याप्त है, पुलिस   कुशलता पूर्वक मामले को देखते हुए माहौल को काबू में रखे हुए हैं ।


 इसी बीच खलीलाबाद के सांसद प्रवीण निषाद और निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद भी अपने समर्थकों के साथ पीड़ित निषाद परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे । मौके पर खजनी के एस ओ भी मौजूद रहे । सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा ,कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो । सांसद प्रवीण निषाद में ऐसे हिंसा करने वाले लोगों को संदेश देते हुए कहा कि यह समय आपसी और छोटे-छोटे मतभेदों  को ध्यान में रखकर हिंसा करने का नहीं है बल्कि देश के हर नागरिक को देश के विकास के बारे में सोचना चाहिए । उन्होंने खजनी एस ओ को त्वरित और उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
 वही निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद ने जोर देते हुए कहा कि निषादों के बढ़ते हुए वर्चस्व को देखकर बाकी लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा है और वह हिंसा का सहारा ले रहे हैं मगर अब निषादों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा  । अभी कुछ दिन पहले नौसढ़ चौराहे के समीप एक गांव में घर के इकलौते कमाने वाले लड़के की हत्या कर दी गई थी । अब पानी सर से ऊपर  हो रहा है ।   निषादों का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ अब मोर्चा निकाला जाएगा  । निषाद पार्टी ऐसे सभी पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी ।