फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में चिलुआताल पुलिस ने दो को किया  गिरफ्तार

 


 


गोरखपुर। जनपद में फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाकर अवैध असलहो की खरीदारी कर उसका उपयोग करने वालो के विरुद्ध विगत दिनो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में रवि गन हाउस के मालिक रवि प्रकाश पाण्डेय व असलहा बाबू आदि लोगो कि गिरफ्तारी कर कई असलहो को विभिन्न थानो से बरामद कर कई लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था उसी परीपेक्ष मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविन्द पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज  दिनेश कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल सूर्यभान सिंह द्वारा थाने पर मौजूद अधि0/ कर्म0 गणो की टीम गठित कर थाना क्षेत्र के शस्त्रधारको व संदिग्ध व्यक्तियो की जाँच किया जा रहा था। शनिवार स्पोर्ट कालेज चौराहे पर मुखबीर की सूचना पर अवैध शस्त्र लाइसेंस धारको की गिरफ्तारी व बरामदगी के परीपेक्ष में दविश देकर घोषीपुरवा नकहा रेलवे क्रासिंग के पास से दो व्यक्तिय अशफाक अहमद पुत्र असगर अली नि0 नकहा नं0 2 घोषीपुरवा शाहिद अली पुत्र स्व0 शहादत अली नि0 नकहा नं0 2 घोषीपुरवा थाना चिलुआताल को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से एक अदद 315 बोर की राइफल मय खोखा कारतुस व 32 बोर पिस्टल मय कारतुस तथा कूटरचित लाइसेंस आदि अन्य अभिलेख बरामद किया गया। जिनसे पुछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनका शस्त्र लाइसेंस रवि गन हाउस के द्वारा डेढ़ –डेढ़ लाख रुपये में  बनवाया गया था।