फर्जी निकली 90 हजार लूट की घटना

 


सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई मुनीब की करतूत


पुलिस ने विष्णु के जीजा के घर से बरामद किया बैग


गोरखपुर । कैंट थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक के पास पैसा जमा करने आए कपड़ा कंपनी के मुनीब विष्णु प्रताप सिंह ने दोपहर को पुलिस को सूचना दी कि बाइक सवार बदमाशों ने उसका बैग छीनकर फरार हो गए जिसमें 90 हजार रुपए थे । लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे प्रभारी क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र कृष्ण नारायण कैंट थाना प्रभारी रवि राय समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करने लगे । पूछताछ के दौरान मुनीब द्वारा बताए गए घटनाक्रम से ही पुलिस को संदेह होने लगा और काफी खोजबीन के बाद सीसीटीवी फुटेज में मुनीब अपने जीजा के वहां नोट से भरा बैग रखकर वह खाली हाथ बैंक पहुंचा और मनगढ़त कहनी रच कर उसने फर्जी लूट की सूचना पुलिस को दी।   प्रभारी क्षेत्राधिकारी कैन्ट योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि घटना के बाद से ही संदेह प्रतीत हो रहा था जिसकी छानबीन करने के बाद सीसीटीवी में देखा गया तो विष्णु प्रताप ने नोट से भरा बैग आपने जीजा के वहां रख दिया। खाली हाथ ही बैंक गया और वहां पहुंचने के कुछ देर बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना की सही जानकारी मिली। लूट की घटना झूठी निकली।