मानवाधिकार संरक्षण एवं मानव तस्करी के सम्बन्ध में  गोष्ठी

 


 



  • गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर के निर्देशन में
    जीआरपी लाईन गोरखपुर में मानव सेवा संस्थान (सेवा) गोरखपुर के द्वारा मानवाधिकार संरक्षण एवं मानव तस्करी के सम्बन्ध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें उक्त संस्थान के निदेशक
     राजेश मणि एवं समन्वयक  धर्मेन्द्र सिंह तथा रोहन सेन के द्वारा मानव तस्करी पर बृहद रूप से प्रकाश डालते हुए मानव तस्करी क्या है कैसे की जाती है तथा इस पर रोक थाम हेत जो नियम कानून बनाये गये है तथा मानव तस्करी के रोकथाम हेतू कौन-2 सी संस्था काम करती है। मानव तस्करी के कारण एवं निवारण के बारे में बताया गया। उक्त गोष्ठी में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर श्रीमती पुष्पांजलि एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर/ बलिया तथा जीआरपी अनुभाग गोरखपुर के समस्त थानो के प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष एवं उ0नि0 गण मौजूद रहे।