बार बार फोंन.करने के बाद भी नही आये वार्ड नं० 09 के पार्षद राजेश तिवारी
बीजेपी पार्षद राजेश तिवारी का हुआ बहिष्कार
- गोरखपुर ।मेडिकल रोड पर स्थित खरैया पोखरा जनकल्याण समिति,बशारतपुर द्वारा अपने समास्याओं से परेशान होकर जलजमाव की भयंकर समस्या को एक जुट होकर साफ कराया।जिसमे एक दिन पहले हुए कुछ विवाद को लेकर प्रशासन की मदद से ये काम आसान हुआ। बताते चले पिछले कई दिनों की बारिश से मुहल्ले में पानी रोड पर जमा हुआ था जिस कारण से वहाँ के लोगो ने अपने स्थानीय पार्षद से अपनी इस समस्या को उनके सामने रखा था मगर पार्षद जी को अपने मुहल्लों में जाने तक की भी फुरसत नही मिली।
- जब लोगो मे ये गुस्सा फूटा तो वहां कुछ लोगो ने नाली की निकासी के लिए स्वयं ही फावडा व सफाई का समान लेकर गली में उतर गए जिसमे कुछ लोगो से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी ।पर मौके पर प्रशासन ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। इस खरैया पोखरा जनकल्याण समिति के सदस्यों प्रदीप श्रीवास्तव ( चिंटू),राजेश श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश गुप्ता,राजीव चौरसिया, गोपी मिश्रा,लालजी भ्रमर, संजय सहानी,रवि यादव, राघव निषाद,बहादुर निषाद,कृष्ण मोहन सिंह,बंटी गुप्ता ,संजय चौरसिया,डा० डी एन त्रिपाठी, सुनील सिंह,अरुण भर, संजय सिंह,अंकित तिवारी , ई० आर०एन० यादव,विनय मिश्रा, आर०के०रावत एवं अन्य मुहल्लेवासी उपस्थित थे जिनके अगुवाई में ये कार्य सम्भव हुआ।