युद्ध स्तर पर शुरू हुआ निषाद पार्टी के संगठन निर्माण का पखवारा



  • निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल ( निषाद पार्टी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और निषाद समाज के अगुआ डॉक्टर संजय निषाद ने पार्टी के कोर कमेटी के दिशा निर्देशों और उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सितंबर और अक्टूबर माह को संगठन निर्माण पखवारा घोषित किया है, जिसके अंतर्गत डॉक्टर संजय निषाद अपनी सक्रिय टीम के साथ पिछड़े ,दबे कुचले एवं शोषित निषाद समुदाय में एकता एवं मजबूती की अलख जगाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। पार्टी के उद्देश्यों और अपने प्रयासों को अंजाम देने के लिए वह लगातार अलग-अलग जिलों एवं कस्बों में जनसभाओं का आयोजन कर रहे हैं । इसी क्रम में आज पीलीभीत के बीसलपुर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद ने अपने भाषण में कहा कि ,, निषाद समुदाय के पिछड़े रहने का मूल कारण अशिक्षा और बिखराव है, जिसके चलते ना तो हम अच्छी नौकरियों को हासिल कर पाते हैं थे ,ना ही राजनीति में अपनी पहचान बना पाते थे। मगर निषाद पार्टी के गठन के बाद इन दोनों चीजों में कमी आई है और इस कमी को हमेशा के लिए दूर करने, अपने स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए हम सभी को पहले से और ज्यादा ताकत के साथ अपनी एकता को बनाए रखना है और अपने लोगों को पार्टी से जोड़ना है । आगामी चुनाव में अधिक से अधिक सफलता के लिए बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपनी पूरी शक्ति के साथ खड़े होकर अपने लोगों को जोड़ें और उनके हितों के लिए लड़े।
     पार्टी द्वारा चलाए गए कैडर प्रशिक्षण शिविर में जिन लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक कुशल कैडर का प्रमाण पत्र हासिल किया, उन्हें संबोधित करते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि प्रमाण पत्र  प्राप्त करने वाले वह सफल लोग अपने समाज के अगुआ बने ,अपने शोषित समाज का मार्गदर्शन करें और उन्हें मजबूत बनाने के लिए हर एक कैडर कम से कम 20 लोगों को पार्टी से जुड़े ।उसके ऐसा करते ही यह शोषित समाज इतनी तेजी से मजबूत होगा जिसकी कल्पना नहीं कर सकते । आपकी शक्ति परीक्षण का समय 2022 है, आप अभी से तैयारी करना शुरू कर दें ,जितनी जल्दी हो सके जिले में कार्यकर्ता और पदाधिकारी ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक कार्यकर्ता सम्मेलनों के आयोजन की रूपरेखा तैयार करके पार्टी कार्यालय पर मिले एवं समय निर्धारित कर लें।
     विगत कुछ दिनों से पार्टी में फूट के विषय पर बोलते हुए डॉ संजय निषाद भावुक हो गए और कहा कि प्राचीन काल से फूट डालने और राज करने की नीति चली आई है और आज इसी नीति का शिकार निषाद पार्टी हो रही है, कुछ पार्टियों ने जब देखा कि निषादों का यह सेवक संजय निषाद, निषादों को जगाने पर तुला है ,उन्हें मजबूत बनाने पर अड़ा है ,तो उन्होंने पार्टी में फूट का बीज फेंक दिया ।कुछ लोगों को खरीदा ,कुछ को पद का लालच दिया ,कुछ लोगों को भड़काया ,जिससे समाज की नजर में मैं  बुरा बन सकूं ।मैं अपने उन सभी भ्रमित भाइयों से आग्रह करता हूं कि अगर उन्हें मुझसे कोई शिकायत हो तो 20 सितंबर 2019 को लखनऊ प्रदेशिक कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे अपने साथियों सहित पहुंचकर मुझसे मिले, बात करें ,अगर कोई समस्या है तो उसका समाधान करें। बिना मुझसे मुलाकात किए, बात किए आप मुझे गलत कैसे साबित कर सकते हैं । और मैं डॉक्टर संजय निषाद उन शक्तियों को चुनौती देता हूं कि ए निषाद समाज के दुश्मनों तुम हमारी एकता को नहीं तोड़ सकते ना ही हमारे विजय रथ को रोक सकते हो, जब तक इसके सारथी के रूप में यह संजय निषाद जिंदा है तुम कुछ नहीं कर सकते ।तुम कुछ लोगों को खरीद कर कुछ देर के लिए खुश हो सकते हो मुझ पर दोष लगा सकते हो मगर यह निषाद समाज अब जाग रहा है तुम्हारी चालो का जवाब देने के लिए यह संजय निषाद इन शोषित निषाद समाज की ढाल बनकर खड़ा है ।
           कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव रघुराई निषाद , पार्टी के फांउडर मैम्बर धनश्याम निषाद , जिलाध्यक्ष राजपाल कश्यप , प्रदेश सचिव रामचंद्र कश्यप ,जिला महासचिव राम सिंह कश्यप , युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अजय कश्यप इत्यादि लोग मौजूद रहे ।