विकास के लिए तरस रहा मुख्यमंत्री के गृह जनपद का एक मोहल्ला। जिला


  • गोरखपुर। मुख्यमंत्री के गृह जनपद में जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं। तभी से वार्ड संख्या-53 जगन्नाथपुर एवं छोटे काजीपुर मोहल्ले रोड की भयंकर बदहाली, गंदगी, खराब स्ट्रीट लाइटें, एवं जलभराव भरी बदबूदार नालियां, एवं आवारा छुट्टे पशुओं की गंदगी से परेशान मोहल्ले वासी  विकास के लिए  दिन- प्रतिदिन  तरस रहे हैं । लगभग 3 सालों से खराब टूटे-फूटे  गड्ढाहीन रास्तों पर लोगों के लिए चलना दूभर हो गया है जबकि आए दिन रोजाना इन रास्तों पर लोग गाड़ियों से गिरकर घायल हो जाते है। वहीं दूसरी तरफ  बच्चों के खेलने के लिए तथा  पूजा पाठ के लिए दुर्गा मंदिर पार्क का निर्माण किया गया, जहां पर अवैध तरीकों से चार पहिया वाहनों ने सालों से कब्जा किया हुआ है। लोगों का कहना है कि ना ही जगरनाथपुर मोहल्ले के पार्षद अमरनाथ यादव का मोहल्ले में आगमन होता है और ना ही इन सब चीजों पर नजर पड़ती है। इनकी तो बात ही छोड़ दीजिए मोहल्ले के बगल में ही नगर निगम कार्यालय स्थित है। जो यहां के जिम्मेदार नगर विधायक, महापौर एवं नगर आयुक्त हैं, ना ही इनका इस मोहल्ले में  आगमन होता है और ना ही इन लोगों को  विकास की  चिंता रहती है। लगभग 3 सालों से झेल रहे गंदगी की समस्याओं को लेकर मोहल्ले वासियों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है।


मोहल्ले की गंदगी




  • स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से पार्षद अमरनाथ यादव को कई बार अवगत कराया। लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नही मिला। लोगों का कहना है कि हमने पार्षद को जीता कर बहुत ही बड़ी गलती की है।
    अब मोहर्रम का त्यौहार शुरू हो गया है लेकिन सड़के खराब है नालियां जर्जर है साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है ऐसे में मोहर्रम का जुलूस कैसे निकलेगा। गंदगी होने की वजह से संक्रामक बीमारियों से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं फिर भी नगर निगम प्रशासन मौन है,।